Digital AnalyticsDigital MarketingDisplay MarketingSearch engine marketingSocial media marketing

डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स से दस गुना सेल बढ़ाइए | Digital Marketing tools to increase Sales 10 times

Spread the love

हमें number क्रंच करने की ज़रुरत नहीं हैं| इंटरनेट मे बहुत tools है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं| यहाँ शीर्ष 8 उपकरणों की मेरी सिफारिश है जिसे हर डिजिटल मार्केटर को उपयोग करना चाहिए| 

नंबर १ टूल है सर्च कंसोल (Search Console) 

आपकी website सर्च इंजन से बात करनी चाहती है | आप सर्च कंसोल (Search console) के माध्यम से बात करेंगे| क्या गूगल आपके वेबसाइट को इंडेक्स (index) कर रहा है? क्या गूगल के बॉट (bot) उसको क्रॉल (crawl) कर रहे है? क्या उसमे कोई एरर (error) रहे है? कितने लोग क्या सर्च कर रहे है? उससे कितने बार click  करके आपके website पे रहे है? ये सारा data आपके Search Console से मिलेगा 

इस्पे आप हमेशा आँख रखिये| 

नंबर 2 टूल है कीवर्ड प्लानर (Keyword Planner) 

अगर आपको पता करना है लोग कौनसे keyword search कर रहे है, तो Keyword Planner आपको ये बताएगा| 

आपका जितना भी content है आप उसको अपने keywords के लिए optimize कर सकते है| आप को ये भी पता चलेगा की किस कीवर्ड की कितनी bid rate होना चाहिए 

तोह आप उन keyword को टारगेट करिये जिसमे ज़्यादा volume और कम बिड रेट और competition हो| उस से आपके बिज़नेस को ज़्यादा फायदा मिलेगा| 

नंबर 3 टूल है गूगल ट्रेंड्स  (Google Trends) 

आपको ट्रेंड्स का डाटा बताता है| ये आपके अपने brand के कितने searches पिछले सालो मे हुए, वो बताता है 

ये आप अपने competitors के साथ compare कर सकते है| अगर competiton के ज़्यादा searches है, और उनके कौनसे keyword है जिसमे ज़्यादा searches हो रही हैं, कौन से जगह सेये सब यह tool बताता है| इस knowledge के base पे आप अपना डिजिटल marketing strategy बना सकते है| 

नंबर 4 टूल है फैन पेज कर्म (Fan Page Karma) 

अगर आपको सारे सोशल मीडिया का analysis चाहिए इससे बेहतर टूल कोई नहीं है| ये YouTube, Facebook, LinkedIn, Pinterest जैसे websites की analysis कर सकती है| क्या आपके fans आपके साथ engage हो रहे है? उनका engagement rate क्या हैक्या % हो रहे है %? ये tool आपको बताएगा  

कितने लोगों ने आपका video देखा? उसके views कितने है? कितने लोगो ने आपको retweet किया? आपकी posting frequency क्या है? आप कितने लोगो का जवाब देते है? आपकी competitive benchmarking कितनी है? ये सब आपको Fan Page Karma बताएगा| 

नंबर 5 टूल है Twitonomy 

Twitonomy Twitter के लिए tool है 

इससे आपको Twitter के अपने और अपने competitors के  followers का पता कर सक्ते है| आप अपने और अपने competitors के retweet rates, सोशल अथॉरिटी (Social authority), follower growth rate सब कुछ बताता है| 

नंबर 6 टूल है फोल्लोवेवोंक (Followerwonk) 

इसके माध्यम से आप सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स (influencers) का पता कर सकते है| कौनसे bloggers आपके इंडस्ट्री के thought leaders है? क्या ये आपके marketing में मदद कर सकते है? ये सब आप Followerwonk से पता कर सकते है| 

Followerwonk एक social authority score देता है जो 100 में से है| इससे आपको सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स (influencers) का पता कर सकते है| 

नंबर 7 टूल है गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) 

गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) बहुत इम्पोर्टेन्ट टूल है 

Google Analytics से आपको पता चलेगा की कितने visitors आपके website पे रहे है| कितने sessions है, conversion rate क्या है| उनकी टिकट size क्या है, वो कौनकौन से channels से रहे है| 

नंबर 8 टूल है SEMRush 

SEMRush आपआज की Search Engine Marketing (SEM) मे बहुत मदद करेग| इससे आपको पता चलेगा आपके कितने सरे users search करके site पे रहे है और site पे कितना समय spend कर रहे है| आप ऐसे चीज़े अपने competition से compare कर सकते है 

अगर आप ये 8 tool का इस्तमाल करते है तो आपकी digital marketing तेज़ रफ़्तार से बढ़ेगा और आपकी बिज़नेस जल्द से जल्द दस गुणा बढ़ जाएगी| 

Related articles which are also in Hindi – YouTube Marketing in Hindi, Video Marketing in Hindi and Digital Marketing Trends in Hindi.

Related Articles

Social Media Advertising Strategies

Social Media Advertising Strategies to Fast Track Your Business

Spread the love

Spread the loveAccording to a study, an average person scrolls close to 300 feet of social media content every day. That’s the height of Qutub Minar! Thinking about the amount of time that we tend to spend on social media daily, I find it quite believable. The main idea for social network advertising is to

Read More »
Social Media Campaign

5 Social Media Campaign Strategies to Rock Your Brand

Spread the love

Spread the loveDo you want to create social media campaigns that will make your brand a sensation? Read these five strategies to grow your social media and blow your audiences’ mind.Social media campaign is nothing but a series of coordinated activities aimed to promote your product or raise brand awareness in a community. We all

Read More »

HERE IS HOW I CAN HELP YOUR BUSINESS GROW

Don’t just stand by and watch others make millions! Jump in and leverage digital marketing to skyrocket your business!

Courses

Learn digital marketing from Professor of IIM Bangalore and build your career and grow your business!

Corporate Training

Upskill your Team to Skyrocket your Business Growth. Increase your Conversions and ROI manifold.

Consulting

Hack your Business Growth by getting the Perfect Strategy from an IIM Bangalore Professor.

Agency

Increase Conversions and ROI. Get Top Class Strategy and Implementation from our Agency.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =