आइए डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बात करते हैं| अभी इसमें इतना सारा कुछ है कि आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि किस एरिया पर ध्यान देना चाहिए बिजनेस को बढ़ाने के लिए|
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization – SEO)
पहला पॉइंट जो कि बहुत जरूरी है वह है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization – SEO)|
गूगल पर सर्च कर रहा है तो क्या आप गूगल के पहले पन्ने पर आते हैं और कितने लोग क्लिक करके आप की वेबसाइट पर जाते हैं. सबसे बड़ी चीज है कि आपकी डोमेन अथॉरिटी स्कोर क्या है.
Domain Authority Score (DA Score):
यह निर्भर करता है कि आप की वेबसाइट कितनी पुरानी है| उसमे कितने बैकलिंक्स है| लोग कितना ट्रस्ट कर सकते है|
बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको सर्च क्वेरी रिपोर्ट पर भी ध्यान देने की जरूरत है (search query report)|
यह आपको सर्च कंसोल (search console) से मिलेगी। आपको पता चलेगा कि लोग जो सर्च कर रहे हैं गूगल में, उन कीवर्ड्स के लिए आप कितनी बार फर्स्ट पेज पर आ रहे है| और कितने लोग क्लिक करके आप की वेबसाइट पर आ रहे हैं|
परफॉरमेंस ऑफ़ पेड काम्पैग्न्स (Performance of Paid Campaigns)
दूसरा एरिया जिस पर आपको ध्यान देना है वह है परफॉरमेंस ऑफ़ पेड काम्पैग्न्स (performance of paid campaigns)|
इसके लिए आप विज्ञापन की क्वालिटी स्कोर को देखिये।
Quality Score:
फेसबुक में इसे रेलेवंस स्कोर बोलते है|
Relevance score:
यह दस मे से मिलता है| आपका उद्देश्य होना चाहिए कि आपका स्कोर 7 से ऊपर जाए|
इसका महत्व यह है कि अगर आपका स्कोर ज्यादा होगा तो आपका जो कॉस्ट है वह कम आएगा। जितना कॉस्ट कम आएगा उतना ही रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (return on investment – ROI) ज्यादा अच्छा होगा।
कॉस्ट पर रिजल्ट क्या है (cost per result)
आपको यह भी देखना चाहिए कि आपका कॉस्ट पर रिजल्ट क्या है (cost per result)|
आपने जो उद्देश्य सेट किया है उसकी कीमत क्या आ रही है| अगर आपका उद्देश्य है वेबसाइट ट्रेफिक लाने का तो आप की कॉस्ट पर क्लिक क्या है| अगर आपका उद्देश्य है सेल का तो आपकी कॉस्ट पैर कन्वर्शन क्या आ रही है| अगर आप चाहते हैं कि आपकी ऐप को इंस्टॉल करें तो आपका कॉस्ट पर इंस्टॉल किया है|
सोशल मीडिया (Social Media Management)
तीसरा एरिया जिस पर फोकस करना है वह है सोशल मीडिया मार्केटिंग (social media marketing)|
सोशल मीडिया आजकल बहुत जोरों पर चल रहा है| लोग फेसबुक (Facebook) पर बड़े एक्टिव है| इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टिव है|
तो आपको देखना है कि आपका जो भी कोंटेक्ट है उनसे इंगेजमेंट (content engagement) कितना आ रहा है| आपका फेसबुक–इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट रेट क्या है| फेसबुक से आपकी साइट पर कितने लोग पहुंच रहे हैं और कितने लोग आपका प्रोडक्ट खरीद रहे हैं|
पर्फोर्मस ऑफ़ डिजिटल एसेट्स (Performance of Owned Assets)
चौथा एरिया जिस पर आप को ध्यान देना है वह है पर्फोर्मस ऑफ़ डिजिटल एसेट्स (performance of owned assets)
आपका ओन्ड मीडिया जैसे वेबसाइट, ब्लॉग, अप्प की पर्फोर्मस कैसी है|
Related articles in Hindi – YouTube Marketing in Hindi, Video Marketing in Hindi, Digital Marketing trends in Hindi.
Related Articles

The 10 Secrets for Catchy Content Page Design Only A Handful Of People Know
Check out this article to learn everything you need to know about content page designs, formats and layouts!

An Unbiased Review Of FlexClip: A Great Free Online Video Editing Software
FlexClip is a free online video editor that enables you to make personal and professional videos in minutes. It’s the best video editing software tool for beginners.

SEMrush Review: The Best SEO Marketing Tool
Explore the best SEO tool -SEMrush. Click to find the detailed SEMrush review. Use the best SEO checker and keyword analyzer. Get a SEMrush free trial now.
HERE IS HOW I CAN HELP YOUR BUSINESS GROW
Don’t just stand by and watch others make millions! Jump in and leverage digital marketing to skyrocket your business!
Courses
Learn digital marketing from Professor of IIM Bangalore and build your career and grow your business!
Corporate Training
Upskill your Team to Skyrocket your Business Growth. Increase your Conversions and ROI manifold.
Consulting
Hack your Business Growth by getting the Perfect Strategy from an IIM Bangalore Professor.
Agency
Increase Conversions and ROI. Get Top Class Strategy and Implementation from our Agency.